Saturday, December 11, 2021

ऐसे मित्रो से तो दुश्मन अच्छे ।

ऐसे मित्रो से तो दुश्मन अच्छे ।
मित्रो आज कल शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसका कोई दोस्त नहीं होगा। पर अगर आज आपको कुछ मतलबी दोस्तो के बारे में बताए तो आपका दिन बन जायेगा और शायद दोस्ती पर से विश्वास उठ जाएगा।दो मित्र थे बचपन के एक अमीर और एक मिडिल क्लास।लगभग 20 साल की दोस्ती थी।दोनो शादी शुदा थे।आमिर दोस्त अपने मिडिल क्लास दोस्त को बहुत से काम बोलता की घर में यह चाहिए ले आना और मिडिल क्लास वाला हर बार पाने पैसे खर्च कर के ले आता तो कभी कभी दो चार महीने पैसे भी नही मांगता।क्योंकि उसे पैसे से ज्यादा उसकी दोस्ती से प्यार होता है।एक दिन अमीर दोस्त की बहन की शादी होती है और उसकी शादी की सारी इंक्वायरी मिडिल क्लास दोस्त करवाता है जिससे उसकी बहन की शादी है और शादी किसी बड़े होटल में होती है।मिडिल क्लास वाला इस वजह से नही बुलाया की वो उसके लेवल का नही है पर मिडिल क्लास वाले ने बुरा नही माना।कुछ दिनों बाद उसकी बहन की शादी हो जाती है तो उसके द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी और अपने दूसरे दोस्तो को की शादी में खींची फोटो शेयर की जाती है जिसे देख कर मिडिल क्लास वाला बहुत उदास हो गया।उर बहुत दिन परेशान रहा।दोस्ती में विश्वास टूट गया की सिर्फ स्टेट्स की वजह से उसको नही बुलाया की वो मिडिल क्लास से है ।वो तब तक दुखी नही था इस बात से की उसको नही बुलाया शायद उन्होंने मैरिज का अरेंज सिर्फ अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए ही किया है पर जब उसे पता लगा की उसके दूसरे सारे दोस्त शादी में आए पर वो मजे आया तो वो अपने आप को उसका बेस्ट दोस्त समझकर बहुत पछताया।

No comments:

Post a Comment

Why Sleeping is Most Important Medicine??

Sleep is necessary for everyone because it plays a crucial role in maintaining physical, mental, and emotional well-being. Here are some key...