Friday, December 10, 2021

चाइल्ड ट्रैफिकिंग क्या है?चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बढ़ने के कारण ?

हम आज जो बात कर रहे है वो बेहद ही चिंताजनक है खासकर उन बच्चो के लिए जो चाइल्ड trafficing का शिकार हो जाते है इसके बारे में बहुत सुना था पर जब देखा तो बहुत आश्चर्य हुआ।

 9 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार का है और मैं सुबह पठानकोट से अमृतसर के लिए निकलता हूं अपने परिवार के साथ।हम हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए जाना था और हम पहुंच गए 11 बजे अमृतसर। बहुत सालो बाद जाने से में थोड़ा रास्त भूल गया और माता गंगा जी निवास के पास से हमने अपनी गाड़ी लगाई और गुरुद्वारे में एंटर करा।


उसके बाद दर्शन किए श्री दरबार साहिब के और लंगर शका।2.30 बजे  हम वापिस जाने की त्यारी में थे फ्री होकर हम वापिस अपनी गाड़ी की और जा रहे थे की बेटे ने कोल्ड ड्रिंक पीने की जिद्द की हम वहा रुके वहा पर दो छोटे छोटे बच्चे पैसे मांग रहे थे और लोग उनको कोल्ड ड्रिंक दे रहे थे पैसे देने की बजाय।अचानक दोनो बच्चे बार बार कोल्ड्रिंक लेकर पास में एक गाड़ी लगी थी वह गाड़ी के पीछे जा रहे थे तभी मुझे कुछ अजीब सा लगा।जब पीछे से धीरे से देखा तो वहा एक आदमी बैठा था थोड़ा नशेड़ी टाइप का लग रहा था मुझे उस पर गौर करना सही लगा।तीन चार बार उसके साथ के बच्चो ने उसे वो कोल्ड ड्रिंक्स लाकर दी फिर मुझे कुछ शक हुआ की कही यह बचे चुराए तो नही जो इस तरह से बच्चो से भीख मंगवा रहा है।थोड़ी ही देर में उसके साथ एक औरत भी आ गई तो वो भी बच्चो द्वारा इक्कठे किए पैसे लेकर फिर दूर जाकर बैठ गई।तो मन में ख्याल आया कि इन बच्चो की तरह हजारों लाखों बच्चे अपने भविष्य बर्बाद कर देते है ऐसे मां बाप की वजह से।इन्ही के वजह से बच्चो की चुराए जाता है और इन जैसे के द्वारा सड़क पर भीख मंगवाई जाती है।मन परेशान हुआ पर जब मेरी पत्नी ने आवाज लगाई तो में वापिस आ गया उसके पास और जब पीछे मुड़ के देखा तो वो ख्याल फिर से मन में आता रहा पूरे रास्ते जब तक घर नही आ गया।

No comments:

Post a Comment

Why Sleeping is Most Important Medicine??

Sleep is necessary for everyone because it plays a crucial role in maintaining physical, mental, and emotional well-being. Here are some key...