स्विट्जरलैंड ने सुसाइड के लिए एक मशीन बनाई है जिससे इंसान बिना दर्द के इच्छा मृत्यु को प्राप्त कर सकता है।हाल ही में स्विटजरलैंड सरकार ने इसकी मंजूरी भी दे दी है।अब वह के लोग जो जीवन से दुखी हो चुके है या फिर किसी जमी बीमारी की वजह से ठीक नही हो सकते उन्हें अपने जीवन से छुटकारा पाने के लिए यह सब किया गया है।
इस मशीन का नाम Sarco है जो की फिलिप ने 2017 में बनाई थी पर इसे कानूनी मान्यता अभी 2021 में प्राप्त हुई है।
यह मशीन एक गैस चैंबर की तरह है जिससे एक मिनट के अंदर व्यक्ति की मौत हो जायेगी और उसे दर्द का एहसास भी nahe होगा।
जब ऐसे ही कोई चीज बनती है जो इंसान के लिए खतरा पैदा करे तो आलोचक भी अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते।
आलोचकों का कहना है की यह इंसानों को मरने पर मजबूर करेगी और दुनिया में संघर्ष करने वालो की हार होगी।क्योंकि इससे जो लोग जिंदगी जीने के लिए संघर्ष नही कर पाते उनको इस तरह के विचार जल्दी आयेगे की वो दुनिया छोड़ दे।
No comments:
Post a Comment